
बिहार में बहार है । अभी तक आपने चुनाव में जीत के लिये अपने वोटरों के बीच पैसा, दारू और साड़ी बांटना सुना होगा । लेकिन क्या कभी आपने बिना चुनाव के लोगों को स्मार्टफोन बांटना सुना है । जी हाँ हम बात कर रहें है नीतीश सरकार में मंत्री, और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की ।
मुकेश सहनी इन दिनों अपने कार्यकर्ताओं को एमआई के स्मार्टफोन बांट रहे हैं । कल भी उन्होनें अपने 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के बीच करीब 10 लाख रूपये के फोन बांट दिये हैं ।