सीएम नीतीश कुमार आज फिर से चुनावी प्रचार में निकले हुए हैं. सीएम आज 3 जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनसंवाद कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने औरंगाबाद के रफीगंज में जनसभा की. जहां उन्होंने प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह के लिए वोट मांगा.
सीएम ने कहा कि अगर अपने क्षेत्र का बेहतर विकास करना है तो अशोक कुमार जी को ही वोट दीजिएगा. आपको पता है कि हम बोलने में नहीं करने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि हमने बिहार में काम करने में कोई कसर नहीं छोड़ा. पति-पत्नी की सरकार में महिलाओं को कोई सम्मान नहीं दिया जाता था, हमने उन्हें पंचायत राज में 50 प्रतिशत तक आरक्षण दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि देख लीजिए आज के दौर में महिला जनप्रतिनिधि के रूप मे उभर रही हैं.
बिहार में कोरोना को लेकर सीएम ने कहा कि थोड़ी परिस्थितियां अलग हैं. बिहार में उसके प्रसार के रोकथाम के लिए कठिन से कठिन कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि टेस्टिंग में तो हम अभी देश में भी आगे चल रहे हैं. हमने कहा न्याय के साथ विकास करेंगे. आज की तारीख में हमने हर इलाके का विकास किया है. हर तबके का उत्थान, जो किनारे पर हैं, हाशिए पर हैं, कभी किसी की उपेक्षा नहीं की. उन्होंने कहा कि हम तो काम करते हैं, करते रहेंगे.