
बिहार के सीतामढ़ी जिले के सुरसंड से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है, जहां पुलिसकर्मियों के द्वारा मां दुर्गा की बन रही प्रतिमा को तोड़े जाने से आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल किया। भीड़ को हिंसक देख पुलिस की ओर से करीब 20 राउंड फायरिंग की गई। इस हिंसक झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हो गएं, जिनका सुरसंड अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। मौके पर भारी फोर्स तैनात है और तनाव कायम है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मियों ने बिना आदेश के बन रही प्रतिमा की बात कहने के बाद उसे तोड़ दिया। स्थानीय नागरिकों को इसकी जानकारी मिलते ही वो उग्र हो गएं और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से भीड़ गएं। भीड़ को शांत करने में नाकाम होने के बाद पुलिस की ओर से करीब 20 राउंड फायरिंग की गई। वहीं इस हिंसक झड़क में कई पुलिसकर्मी घायल हो गएं। घायलों को सुरसंड अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।