बिहार में भारत का स्थान भले ही आईएस आईपीएस के मामले में सबसे ज्यादा हो । लेकिन इंटरनेट चलाने के मामले में हम अभी भी बहुत पीछे है । सिक्किम की महिलाएं इस मामले में सबसे आगे हैं । बिहार की स्थिति सबसे बुरी है । बिहार में 10 में से 8 महिलाओं ने कभी इंटरनेट नहीं चलाया है ।
इंटरनेट चलाने में सिक्किम की महिलाएं और गोवा के पुरुष देश में अव्वल हैं। वहीं इंटरनेट का कभी इस्तेमाल नहीं करने वालों में बिहार की महिलाएं और मेघालय के पुरुष पीछे हैं। बिहार की 10 में से 8 महिलाओं ने कभी इंटरनेट नहीं चलाया। ऐसी ही स्थिति टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर आंध्र की भी है। गुजरात, कर्नाटक से ज्यादा इंटरनेट चला रहीं जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की महिलाएं। गुजरात, कर्नाटक की तुलना में जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की ज्यादा महिलाएं इंटरनेट चला रही हैं। गुजरात की 69% महिलाओं ने इंटरनेट नहीं चलाया है।
चौंकाने वाली बात है कि इंटरनेट चलाने में लद्दाख की महिलाओं की स्थिति गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र, बंगाल समेत 17 राज्यों से बेहतर है। खुद का मोबाइल फोन रखने वाली महिलाओं की संख्या 14% बढ़ी. 2015-16 में किए सर्वे में पहली बार यह सवाल पूछा गया था कि क्या आपके पास खुद का मोबाइल फोन है? करीब 67% महिलाओं ने हां कहा था। अब यह 81% हो गया है। इनकी सबसे ज्यादा संख्या गोवा में है, जबकि सबसे ज्यादा 22% इजाफा जम्मू-कश्मीर में हुआ है।
गोवा में 10 में से 9 महिलाओं के पास खुद का मोबाइल फोन, देश में सबसे ज्यादा, सर्वे में 22 राज्य शामिल हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु जैसे कुछ राज्य शामिल नहीं हैं। सर्वे में 22 राज्य शामिल हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु जैसे कुछ राज्य शामिल नहीं हैं।