
जमुई सीट से एनडीए प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने नामांकन किया. बीजेपी की ओर से श्रेयसी सिंह उम्मीदवार बनायी गयी है. पर्चा दाखिल करने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वो सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें बीजेपी जैसी पार्टी से चुनाव लड़ने का मौका मिला.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जमुई का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. खासकर खेल के क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहित करना और उन्हें मुकाम दिलाना उनका मकसद है. राजनीतिक परिवेश से आने के कारण उन्होंने कहा कि उनके सामने बहुत सारी चुनौतियां है. जिसे वो पूरा करना चाहती है.
अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने की बात करते हुए श्रेयसी सिंह ने कहा कि मेरे पिता प्रदेश ही नहीं राष्ट्र स्तर के नेता थे. लेकिन उनकी असामयिक निधन से उनका सपना अधूरा रह गया. अब मैं उनके सपने को पूरा करने का प्रयास करूंगी.
वहीं बिहार में खेल और शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की इच्छा जताते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास के काम हुए हैं, लेकिन और काम करने की जरूरत है. जमुई सीट में अपने विरोधियों को लेकर कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. क्षेत्र के विकास के लिए एनडीए ने बहुत काम किया है.