नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें बीजेपी की तरह से बिहार का सीएम बनने का ऑफर दिया गया था। बीजेपी ने कहा था कि राजद का सीएम होगा और बीजेपी कोटा का डिप्टी सीएम होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर वो सिद्धांतों से समझौता कर लेते तो वो आज बिहार के सीएम होते।
बिहार विधानसभा में मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने कहा कि अगर वो सिद्धांतों से समझौता कर लेते तो वो आज बिहार के सीएम होते। मैंने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। भले ही वो सीएम नहीं बने। तेजस्वी यादव ने जब से बिहार की सियासत में बैक किया है तब से वो लगातार बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमलावर हैं।
इसके पहले बिहार विधान सभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। बिहार विधान मंडल की शीतकालीन सत्र के आज दूसरे दिन भी सदन के बाहर हंगामा देखने को मिला। सदन के शुरू होते ही राजद विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया है।