कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच गरीबों की मुसीबतें कम करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर के 80 करोड़ गरीबों को तीन महीने तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया था लेकिन यह तस्वीर आपको बताएगी की सरकार इस लॉक डाउन में भी गरीबों तक कितना पहुंच पाई है।
वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इन सभी बच्चों में एक बच्चे का नाम अभिषेक कुमार है. जो न्यूज 24 के रिपोर्टर से बात करते हुए कह रहा है कि देश में लॉकडाउन घोषित होने की वजह से उनके घरों में अनाज खत्म हो गया है. ऐसे में वे क्या करे उनके घरों में अनाज नहीं होने पर वे आस- पास से पहले मेंढक पकड़ते हैं. जिसके बाद वे उन मेंढकों को पकड़ कर पहलेउसके चमड़ी को निकालते हैं. इसके बाद उसे आग में भूजते हैं और अपनी भूख मिटाते है।
अब सवाल ये ही बच गया है कि पीएम केयर फंड में डाले गए अरबों रूपए कहां गए? 1.75 लाख करोड़ का पैकेज कहां गया? ये सारे कष्ट गरीब जनता को ही क्यों सहने पर रहे है?