आज बिहार के पास पटना के अलावा गया और दरभंगा एयरपोर्ट भी नियमित उड़ान भरने लगा है । यह हमारे लिये गर्व की बात भले ही हो कि हम तीन शहरों से उड़ान भरने वाले शहरों में से एक हो गए हैं । लेकिन उसके साथ ही हमें यह जानना भी जरूरी हो गया है कि बिहार का विमानन इतिहास क्या था ? क्या आपको पता है एवरेस्ट की उँचाई मापने के लिये सबसे पहले बिहार से ही उड़ान भरी गई थी? अगर नहीं तो आज हम आपको बताएंगे बिहार के विमानन इतिहास के बारे में…
20 मार्च 1933 को लाल बालू मैदान(पूरनिया) में उतरा यह विमान बिहार की धरती पर उतरा पहला विमान है। इसी विमान ने एवरेस्ट की पहली तसवीर उतारी थी। इंग्लैंड में विंग्स ओवर एवरेस्ट नाम की इस अभियान के 81 साल बाद फिर से दोहराने योजना तैयार बन रही है।