बिहार में इस बार ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इसको देखते हुए बिहार के कई जिलों में सरकारी एवं निजी स्कूलों को बंद कर दिया है। हालांकि इस बार ठंड को लेकर स्कूल को दुबारा बंद नहीं किया जाएगा। माना जा रहा है कि 19 जनवरी को बिहार में बनने वाली मानव श्रृंखला के मद्देनजर स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है।
दरअसल, नीतीश सरकार ने जल जीवन हरियाली सहित अन्य मुद्दों को लेकर बिहार भर में मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम तय किया है। मानव श्रृंखला में सबसे ज्यादा सहभागिता स्कूली बच्चों को निभानी है।
जाहिर है डीएम साहब सरकारी स्कूलों को खोलने और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश नहीं दे सकते थे लिहाजा उन्होंने सभी स्कूलों को 17 जनवरी से खोलने का आदेश जारी कर दिया। मसला सरकार का है इसलिए ठंड में भी डीएम साहब को गर्मी का अहसास हो रहा है।
सर्दी की वजह से पटना डीएम में स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। पिछले दो हफ्ते से लगभग हर दूसरे दिन ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई जा रही हैं। इसके पहले स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया था।