धनरुआ थाना के बिरंची मोड़ स्थित स्टीफन पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका ने एनसी क्लास में पढ़ने वाली 6 वर्षीया बच्ची स्मृति कुमारी को सिर्फ इसलिए बुरी तरह से पीट दिया कि वह शनिवार को चप्पल पहन कर स्कूल नहीं आई थी। शिक्षिका ने इस दौरान डंडे से उसे इतना पीटा कि उसके हाथ और पीठ पर कई जगह खून जम गया और पूरा शरीर लाल हो गया। पिटाई से बच्ची की हालत खराब हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिटाई से बच्ची के शरीर पर जख्म के गहरे निशान हैं। उसे नॉर्मल होने में थोड़ा वक्त लगेगा। फिलहाल बच्ची खतरे से बाहर है। अभी उसे आराम की जरूरत है। -डॉ. ओम प्रकाश, अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर
रहमतगंज मोहल्ला स्थित सुमित्रा मार्केट के पास अपने घर की बगल में ठेला पर निमकी-पकौड़ी की दुकान चलाने वाले परमानंद सिंह की पुत्री स्मृति कुमारी शनिवार को स्कूल जाना नहीं चाह रही थी, पर उसके पिता ने डांट कर बिना चप्पल पहनाए ही स्कूल की गाड़ी में जबरन बैठा दिया। स्मृति इस दौरान काफी रो रही थी। जब वह स्कूल पहुंची तो स्कूल की उक्त शिक्षिका उसे बिना चप्पल में देख भड़क उठी और बिना सोचे-समझे डंडे से पिटाई कर दी। यह देख स्कूल के अन्य बच्चे भी सहम गए। इधर, पिटाई से स्मृति बेसुध हो गई और उसे चक्कर आने लगा। उसकी इस हालत को देख विद्यालय के प्राचार्य रितेश कुमार ने उसे अपनी बाइक पर बैठाकर घर छोड़ दिया। इस संबंध में स्मृति की मां मीरा देवी के बयान पर आरोपी शिक्षिका व विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
इस बाबत स्टीफन पब्लिक स्कूल के प्रार्चाय रितेश कुमार ने कहा,
बात सिर्फ चप्पल पहनने की नहीं थी। बच्ची के बाल पर मैदा लगा था। उसने स्नान भी नहीं किया था। इतना ही नहीं वह घर से होमवर्क भी नहीं कर के आई थी। बच्ची की पिटाई करने वाली शिक्षिका को फिलहाल स्कूल से निकाल दिया गया है।