आज बिहार दिवस है । विश्व को पहला गणतंत्र देने वाला बिहार आज 109 साल का हो गया है । आज जब बिहार की बात विश्वपटल पर होती है तो इसकी तुलना सबसे पिछड़े राज्यों में की जाती है । यहाँ की गरीबी, भूखमरी और बेरोजगारी को दिखाया जाता है । लेकिन हमारा वर्तमान जितना स्याह है, उतना ही उज्ज्वल था हमारा अतीत । राजनीति और सामाजिक समस्याओं के कारण अपनी हालत पर तरस खा रहे बिहार को सबसे अधिक राहत अपनी थाती को देखकर ही होती है। 109 वें बिहार दिवस पर 10 बातों के जरिए जानिए बिहार क्या था। इसके बाद बिहार क्या हो गया और क्यों हो गया इसका फैसला आप खुद करें ।
1.दुनिया का सबसे पहला गणतंत्र बिहार में बना.
2. दुनिया के दो धर्म बिहार से ही निकले. जैन धर्म और बौद्ध धर्म का जन्म बिहार में ही हुआ.
3. दुनिया की सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी नालंदा यूनिवर्सिटी बिहार में ही स्थापित हुई थी.
4. दुनिया को राजनीति व कूटनीति का पाठ पढ़ाने वाले चाणक्य बिहार के ही रहने वाले थे.
5.रामायण लिखने वाले वाल्मीकि भी बिहार की मिट्टी से ही उपजे. दुनिया को सर्जरी का ज्ञान भी बिहार से ही मिला.
6. सर्जरी के जन्मदाता सुश्रुत भी बिहार से ही थे.
7. दुनिया में काम के महान ग्रंथ के तौर पर स्थापित ‘कामसूत्र’ के रचयिता वात्स्यायन भी बिहार के ही रहने वाले थे.
8. दुनिया को गणित का ज्ञान देने वाले आर्यभट्ट भी बिहार के ही रहने वाले थे.
9. बिहार के सम्राट अशोक को भारतीय इतिहास के महानतम शासक माने जाते हैं. गौरतलब है कि अशोक चक्र ही भारतीय झंडे के केंद्र में है.
10. सिख धर्म के आखिरी गुरु गुरुगोविंद सिंह का जन्म भी बिहार में ही हुआ. पटना साहेब सिखों का एक पवित्र धर्मस्थल माना जाता है.