बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी 9-10 महीने का समय बाकी है, लेकिन उससे पहले ही यहां कि सिसायी बिसात बिछना शुरू हो गई है। बीजेपी के एमएलसी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने संजय पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बिहार के लोगों की अभिलाषा है कि राज्य में बीजेपी (BJP) का मुख्यमंत्री हो।
संजय पासवान ने कहा कि बिहार बीजेपी की स्थिति देश के दूसरे राज्यों से अलग और बहुत बेहतर है। साथ ही अब तक बिहार में हम गठबंधन में छोटा पार्टनर बन कर रहे हैं लेकिन एक बार लोगों की चाहत है कि बीजेपी का मुख्यमंत्री हो, जो अब तक नहीं हुआ है।
Sanjay Paswan, BJP MLC and former Union Minister: People of Bihar want to see a BJP leader as Bihar CM, BJP is the strongest and most active party in the state. Ultimately we will abide by what PM Modi and Sushil Modi ji decide,but we are capable of winning elections alone pic.twitter.com/VEKSTuOrN3
— ANI (@ANI) January 8, 2020
उन्होंने कहा कि इसके लिए हम नीतिश जी और अपने शीर्ष नेतृत्व को भी कह रहे हैं कि बीजेपी बेहतर मुख्यमंत्री देने में सक्षम है। सीएम के लिए कई चेहरे भी हैं।
संजय पासवान ने आगे कहा कि अंततः हम पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सुशील मोदी (Sushil Modi) के फैसले का पालन करेंगे, लेकिन हम अकेले चुनाव जीतने में सक्षम हैं।
बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि बिहार विधानसभा का चुनाव में एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़े’गा। लेकिन उससे संजय पासवान का यह बयान बिहार की सियासत में एनडीए में बगावत की तरफ इशारा करता दिख रहा है।