बिहार के विनिर्माण क्षेत्र और आमलोगों के लिए राहत वाली खबर है। प्रदेश मं जल्द ही बालू (रेत) के दाम कम होने की उम्मीद है। बिहार के खान मंत्री जनक राम ने भरोसा दिया है कि 1 अक्टूबर से रेत खनन का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही आमलोगां को सरकारी कीमत पर बालू मिलने लगेगा। बता दें कि रेत खनन पर रोक के चलते लोगों को काफी ज्यादा कीमत पर बालू खरीदना पड़ रहा है। इसके साथ ही रेत की कालाबाजारी भी जोरों पर है। रेत माफिया अनाप-शनाप पैसों पर बालू बेच रहे हैं। बालू का खनन कार्य शुरू होने पर जहां एक तरफ आमलोगों को राहत मिलेगी, वहीं कालाबाजारी पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी।
बिहार के खान मंत्री जनक राम ने न्यूज 18 को बताया कि 1 अक्टूबर से बाललू का खनन कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। जनक राम ने बताया की मुख्यमंत्री आवास में खान विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई, जिसमें जल्द से जल्द बालू खनन शुरू करने और अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के तरीकों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले अवैध बालू पर रोक लगाने पर विचार किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में यह तय किया गया कि रेत खनन का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने बताया कि खान विभाग को उम्मीद है कि बालू खनन का काम 1 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा, जिसके बाद लोगों को सरकारी दर पर बाज़ार भाव से बेहद सस्ते में बालू मिलने लगेगा।
Source : News18