नाम है किरण कुमारी पासी । गोड्डा में डीसी है । सोशल मीडिया में कल से छाई हुई है । इनको बधाई देने वाला का तांता लगा हुआ है । खबरों के अनुसार इन्हे बेटा हुआ है । लेकिन खबर ये नहीं है । असली खबर ये है कि इनको बेटा सरकारी असप्ताल में हुआ है । हालांकि ये भी खबर नहीं बननी चाहिये । लेकिन लेकिन एक जिला अधिकारी का आज के समय में सरकारी अस्पताल में प्रसव होना बड़े बदलाव के संकेत हैं । उम्मीद है कि ये बच्चा सरकारी स्कूल में भी पढ़ेगा और व्यवस्था परिवर्तन में एक मिसाल बनेगा। ताकि सरकारी व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ सके।
बताते चलें कि किरण कुमारी की गिनती अच्छे अधिकारियों में होता है उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान झारखंड के गोड्डा जिले की उपायुक्त ने जनता की समस्या को सुलझाने के लिए विशेष पहल की है। डीसी किरण कुमारी पासी ने सभी विभाग के अधिकारियों को सप्ताह में एक दिन जनता से रू-ब-रू होने का आदेश दिया है। इस दौरान जनता की समस्या को विभागवार निबटाया जाएगा।