आज पटना गु’स्से से उबल रहा था । वजह राजनैतिक नहीं सुशांत सिंह (Sushant Singh Rajput) की आत्मह’त्या की थी । उनकी आत्मह’त्या का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है । उनके समर्थक अब सड़क पर उतर गए हैं और सलमान खान के खिलाफ नारेबा’जी कर रहे थे साथ ही साथ इस आत्मह’त्या की उच्च स्तरीय जांच की मांग भी कर रहे थे ।
CBI जांच की मांग
सुशांत के सपोर्टर्स और उनके फैन ने आत्मह’त्या की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की. इस दौरान पटना में युवाओं ने सलमान खान और करण जौहर का पुतला जलाकर उसे आग के हवाले भी किया. पटना की सड़कों पर उतरने वाले इन युवाओं का आरोप था कि बॉलीवुड में सलमान खान और आलिया भट्ट जैसे स्टार्स और करण जौहर जैसे डायरेक्टर न्यू कमर्स के साथ ज्यादती कर रहे हैं. उनका कहना था कि सुशांत जैसे स्टार्स को इंडस्ट्री में टिकने नहीं दिया जा रहा है क्योंकि वो किसी स्टार के पुत्र नहीं हैं. पटना में लोग काफी आक्रोशित दिखे.
सलमान-करण जौहर की फिल्मों का विरो’ध करने का निर्णय
प्रदर्शन करने के बाद युवाओं ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर सलमान खान और करण जौहर का पुतला और पोस्टर भी ज’लाया और पटना में इन दोनों की फिल्म नहीं चलने देने की बात कही. मालूम हो कि रविवार को सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकु’शी कर ली थी. उनकी इस आत्मह’त्या को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्लांड म’र्डर करार दिया था तो शेखर कपूर ने भी ट्वीट के जरिए बड़ी बात कही थी.