मैथिली के वरिष्ठ कथाकार साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित बिहार के पुर्व एसपी श्री श्याम दरिहरे नहीं रहें । कल शाम 4 बजे उनके निज आवास मिथिला कुन्ज वृंदावन में हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गई ।
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के बरहा गांव के मूल निवासी श्री दरिहरे को बचपन से ही लिखने का शौक था । साहित्य में रुचि रखने वाले श्री दरहिरे को उनके उपन्यास बड़की काकी @ हॉटमेल डॉट कॉम के लिये साहित्य पुरस्कार मिल चुका था । इसके साथ ही श्री दरिहरे को ‘किरण कथा सम्मान’ और ‘तिरहुत साहित्य सम्मान’ से भी अलंकृत किया जा चुका है ।
क्षमा करब हे विद्यापति, मन का तोरण द्वार सजा है, सरिसों में भूत, रक्त सम्बन्ध आदि एक दर्जन से अधिक रचनाओं के रचनाकार श्री दरिहरें को टीम हवाबाज मीडिया की तरफ से श्रद्धांजलि ।