पुरा बिहार लॉकडाउन में फंसा है । सब घरों में बंद है । लेकिन कोरोना का वायरस फिर भी बिहार को अपने चपेट में धीरे-धीरे फंसा रहा है । अभी तक कोई दवा नहीं बनी है, इसलिये सावधानी ही एकमात्र उपाय है । शहरों में तो लोग इसको अपना रहे हैं लेकिन ग्रामिण स्तर पर अभी भी जागरूकता की कमी है । ऐसे में कोरोना से जंग लड़ने के लिये सहरसा, बिहार के रूपेश रंजन ठाकुर मैदान में उतर आए हैं । वह प्रतिदिन ग्रमीण स्तर पर घर-घर जाकर न केवल लोगों को जागरूक कर रहे हैं अपितु उन्हे साबुन भी बांट रहे हैं ।
रूपेश रंजन ठाकुर वर्तमान में CSC e-Governance india ltd के जिला समन्वयक हैं । लोगों तक जन-कल्याण की बात पहुँचाना इनका पेशा है । लेकिन समाजसेवा का जज्बा इन्हे औरो से अलग बनाते हैं । इन्होने अपने व्यक्तिगत स्तर पर सहरसा जिले के कई गाँवों में जागरूकता फैलाने का काम किया है ।
युवा समाजसेवी रूपेश रंजन ठाकुर इस लॉकडाउन में गरीबों की मदद को हाथ आगे बढा रहे हैं । अपने जागरूकता अभियान के क्रम में इन्होने देखा कि कई लोग ऐसे हैं जिनको इस समय भोजन की बहुत जरूरत है ऐसे में इन्होने अपने व्यक्तिगत कोष से इन जरूरतमंदों को राशन भी उपल्बध करवाया है ।
श्री ठाकुर ने कोरोना वायरस के रोकथाक में लिये कुछ स्लोगन भी बनाया है तथा लोगों को इसके माध्यम से भी जागरूक कर रहे हैं ।