बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 19 जनवरी को मानव श्रृंखला के जरिये लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। बता दें कि मानव श्रृंखला का आयोजन जल- जीवन- हरियाली के थीम पर रखा गया है। नीतीश कुमार के बाद आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा अब मानव कतार बनाएंगे। नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली पर मानव श्रृंखला बनवा रहे तो रालोसपा शिक्षा में सुधार एवं राज्य में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ मानव कतार लगाएगी।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि गैर बीजेपी (एनडीए) छोड़ सभी दलों को पत्र लिख कर 24 जनवरी को मानव कतार में शामिल होने का निमंत्रण दिया है और अपील किया है कि इस मानव कतार में सभी दलों के लोग शामिल हो।