बिहार की सियासत एक बार फिर से गरम हो गई है। दरअसल, एक पोस्टर जारी किया गया है राजद की ओर से। पोस्टर में साफ-साफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा गया है। यह पोस्टर पटना राजद ऑफिस के बाहर लगाया गया है। जाहिर है कि राजद के इस पोस्टर जारी करने के बाद से एक बार फिर राजनीति चरम पर है।
बात कर लें अगर राजद की ओर से जारी किए गए पोस्टर के बारे में तो जो पोस्टर राजद कार्यालय के बाहर लगाया गया है उसमें दो तस्वीरें लगाई गई हैं। एक तरफ हैं सीएम नीतीश कुमार, दूसरी ओर हैं सुशील मोदी। दोनों के ही सिर पर एक टोकरी है। टोकरियों में राजद ने एनडीए सरकार की खामियों और गलतियों को भर दिया है। पोस्टर पर साफ-साफ बोल्ड शब्दों में लिखा गया है। झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा। आगे लिखा है निति आयोग द्वारा प्रमाणित।
बिहार में चुनाव से पहले पोस्टर राजनीति, जेडीयू ने राजद से कहा- हिसाब दो, हिसाब लो
तो तस्वीर आपने खुद भी देख लिया है। दोनों की टोकरियों में काला धन, 15 लाख का वादा, राम मंदिर का जिक्र और न जाने कितने ही एनडीए सरकार की ओर से किए गए वादों का जिक्र है। अभी इस पोस्टर पर जदयू और बीजेपी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। देखने वाली बात हो कि इस पोस्टर पर उधर से क्या रिएक्शन आता है।