
महागठबंधन की सरकार बनते ही दस लाख युवाओं को रोजगार और मसान डैम योजना बनाकर इस इलाके को बाढ़ से मुक्ति दिलाएंगे। लोगों को आश्वासन दिया कि छह माह के अंदर सुगौली को अनुमंडल व रघुनाथपुर को प्रखंड बनाएंगे। हर प्रखंड में एक डिग्री काॅलेज व सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खुलेगा। राज्यसभा सांसद व राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने ये बातें बुधवार को पूर्वी चंपारण में सभा को संबोधित करते हुए कहीं। कहा कि संविदाकर्मियों का मानदेय दोगुना होगा।
सबको साथ लेकर चलने के लिए ही बना महागठबंधन: मनोज
राजद नेताओं ने कहा कि महागठबंधन की मुट्ठी सबको साथ लेकर चलने के लिए बनी है। कोरोना काल और लॉकडाउन को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि लोग डरकर बाहर से पैदल घर लौट रहे थे और नीतीश सरकार ने बैरिकेडिंग लगा दी। बहाना संसाधन की कमी का बना रहे थे। घोटालों के लिए संसाधन रहता है लेकिन मजदूरों के लिए नहीं है।