बिहार चुनाव में रूझानों ने अचानक से पलटी मार दी है । कल तक महागठबंधन की जीत की दावा कर रही सारे एग्जिट पोल धराशायी हो गए हैं । राजद के खेमे में खुशी का माहौल है और उनको भरोसा है कि जनता शाम तक जनादेश देगी । राजद प्रवक्ता का कहना है कि लालटेन शाम को ही जलता है । इसलिये इंतजार कीजिये जनता जनादेश देगी ।
इधर राजद सांसद और प्रवक्ता मनोज झा ने कहा कि महागठबंधन को जनादेश की नहीं जनता का आदेश मिलेगा। बिहार में मतदान रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि चंद घंटों का इंतजार कीजिए, एक अणे मार्ग का चेहरा बदलनेवाला है, युवा चेहरा आने वाला है।