राजद के समय में भले ही गांव-गांव में कब्रिस्तान बन गया हो । लेकिन राजद को अब बिहार में श्मशान बनने से भी परहेज है । राजद के एक विधायक ने कहा है कि बिहार सरकार गांव-गांव में श्मशान बनाना चाहती है । हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं । उन्होंने कहा हमें श्मशान नहीं अस्पंताल चाहिये । बिहार में हमलोग श्मशान बनने नहीं देंगे ।
राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि हमलोगों ने पैसा अस्पताल बनाने के लिए दिया था। लेकिन सरकार श्मशान बनाने की बात कर रही है। यह कदापि संभव नहीं है। यहां पढ़ाई की बात करिए,अस्पताल की बात करिए लेकिन मंत्री श्मशान घाट बनाने की बात कर रहे हैं. बता दें बिहार सरकार कब्रिस्तान घेराबंदी के साथ-साथ श्मशान घाट भी बनवा रही है। पंचायती राज विभाग अब गांवों में भी श्मशान घाट का निर्माण शुरू कराने जा रही है। वहीं सभी शहरों में भी श्मशान का निर्माण कराया जा रहा है। जबकि राज्य सरकार अभियान चलाकर कब्रिस्तानों की घेराबंदी करा रही है। हाल ही में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बैठक कर लंबित सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी 2 महीनों में पूरा करने का टास्क सभी डीएम-एसपी को दिया है।
बीजेपी ने घेरा
वहीं राजद विधायक के इस बयान पर बीजेपी ने ऐतराज जताया है। बीजेपी प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने पूछा है कि राजद को श्मशान के निर्माण होने से इतनी आपत्ति क्यों है. कब्रिस्तान की चाहरदीवारी का निर्माण हो रहा उस पर राजद विधायक का क्या कहना है ?