बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी के लिए आरजेडी ने अपना पचार गीत लॉन्च किया है. गाने में बिहार दिखाया गया है कि कैसे बिहार बदलाव के लिए लालयीत है. बिहार ने मजदूरों की पीड़ा देखी है. बिहार की तस्वीर बदलेगी. लोग मुख्यमंत्री को ढूढ़ रहे थे. बिहार ने पंद्रह वर्ष में तमाशा हासिल किया है. पार्टी का दावा है कि ये वीडियो बिहार को तेजस्वी बनने की शुरुआत है.
गानों को लॉन्च करते हुए आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और राज्यसभा सांसद मनोज झा पार्टी दफ्तर मौजूद थे. मनोज झा ने आरजेडी के चुनाव के थीम सॉन्ग को लॉन्च करते हुए कहा कि यह गाना बिहार में बदलाव की हवा को महसूस करके तैयार किया गया है. खबर विस्तार से अपडेट हो रही है.