अभी-अभी राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राजद और भाकपा माले के बीच गठबंधन लगभग फाइनल हो गया है. राजद भाकपा माले को 19 सीट दे रही है. सबसे दिलचस्प मामला यह है कि जदयू से राजद में शामिल हुए पूर्व मंत्री श्याम रजक की मुश्किलें राजद और भाकपा माले के बीच गठबंधन से उत्पन्न हो गई है. क्योंकि राजद ने फुलवारीशरीफ सीट भाकपा माले के खाते में दे दी है. ऐसे आज शाम आधिकारिक घोषणा हो जाने की उम्मीद है. इसके बाद सारी तस्वीर साफ हो जाएगी. वहीं अब श्याम रजक को कहां से चुनाव लड़ाया जाएगा यह जल्द ही पता चल जाएगा, क्योंकि श्याम रजक दिग्गज नेता हैं. बता दें कि तेजस्वी ने जो सीटें दी हैं उसमें भोजपुर जिले के आरा शहर, तरारी और अगिआंव और पटना जिले की पालीगंज, फुलवारीशरीफ और दीघा विस क्षेत्र शामिल हैं। इसके अलावा बक्सर जिले की डुमरांव, रोहतास की काराकाट, मुजफ्फरपुर की औराई या गायघाट में कोई एक, गोपालगंज की भोरे, अरवल जिले की अरवल, समस्तीपुर जिले की वारिसनगर, कल्याणपुर, जहानाबाद जिले की घोसी, सीवान जिले की दरौली, दरौंदा और जीरादेई और कटिहार जिले की बलरामपुर सीट है.
वहीं सीपीआई के खाते में जाने वाली सीटों में हरलाखी, झंझारपुर, तेघरा, बखरी, रुपौली पर मामला तय है. लेकिन पार्टी सिमरी बख्तियारपुर और गोह पर भी अड़ी है. सीपीएम के लिए पिपरा, विभूतिपुर और मटिहानी तय है. लौकहा या पूर्णिया में से कोई एक देने की मांग अभी बरकरार है. वामदलों के साथ राजद की बात बनने के बाद अब कन्हैया कुमार तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करेंगे. अब देखना है कि कांग्रेस और राजद के बीच सीटों को लेकर चल रही खींचतान कब खत्म होती है और कब सीटों का फाइनल ऐलान होता है.