जनता दल से अलग होने के बाद लालू यादव का राष्ट्रीय जनता दल अपना आज स्थापना दिवस मना रहा है । राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना 5 जुलाई 1997 को हुई थी । स्थापना दिवस पर तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरने का मन बना लिया है । लेकिन चुकि कोरोना का दौड़ है इसलिये कोई बड़ा आयोजन इस बार नहीं हो पाया । इसलिये तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो बढ़ते डीजल पेट्रोल के कीमतों के विरोध में अपने अपने क्षेत्र में साइकिल चलाकर विरोध प्रदर्शन करें । तेजस्वी यादव खुद आज 5 किलोमीटर साइकिल चलाने वाले हैं.
तेजस्वी यादव ने स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. तेजस्वी ने कहा है कि उनकी पार्टी बिहार में सामाजिक न्याय की लड़ाई को आगे रखेगी और गरीबों को कोरोना काल में आ रही मुश्किलों के बीच पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता मददगार बनेगा. तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा.. मजदूरों को दाने-दाने से मोहताज करने वाली सरकार
पेट्रोल-डीजल का रेट बढ़ा, किसके लिए तिजोरी भर रही है ? तानाशाही जनविरोधी सरकार को झुकायेंगे. हर पंचायत से विरोध का बिगुल बजाएँगे. 5 जुलाई को 5 किलोमीटर साइकिल चलाएंगे.
स्थापना दिवस के अवसर पर आरजेडी डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि, दिन प्रति दिन बढ रही महंगाई, राज्य की बदहाल विधि व्यवस्था, किसानों की परेशानी, बढती बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, कोरोना महामारी के प्रति सरकारी लापरवाही, घर लौटे मजदूरों के सामने बाहर जाने की मजबूरी, सभी क्षेत्रों में सरकार की विफलता के खिलाफ साईकिल जुलुस निकाल रही है. सभी जिला मुख्यालयों , प्रखंड मुख्यालयों, राज्य के सभी पंचायतों , गाँव , टोला और वार्ड में राजद कार्यकर्ता साईकिल जुलुस निकालने की तैयारी है.