अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि बिहार की मुखिया नम्बर वन की खिताब जीत चुकी रितु जायसवाल ने चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जानकारी अनुसार रितु सीतामढ़ी के परिहार विधान सभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरेगी.
अपने फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि 25 – परिहार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के साथ संवाद लगातार चल रहा है। जनता का रुझान देख कर महसूस हो रहा है कि परिहार परिवर्तन केलिए प्रतिबद्ध है। और जहाँ जा रही हूँ, लोग जो सम्मान दे रहे उसके लिए उनका हृदय से आभार।
परिहार विधान सभा क्षेत्र के जो भी निवासी हमारे पेज से जुड़े हैं आप भी कृपया इसका हिस्सा बनें। हमारे संवाद में आपको वो बड़े-बड़े मंच, खूब सारे झंडे, पताके, बैनर, नाश्ते का पैकेट इत्यादि नहीं दिखेंगे। वो बनावटी धार्मिक, उन्मादी, जातिगत, विभाजनयुक्त, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई योजनओं का झूठा गुणगान, गौरवशाली इतिहास का बखान एवं महापुरुषों की महानता बताने की आड़ में अपनी नीचता और नाकामी को छुपाने जैसी अनर्गल एवं बकवास बातें भी नहीं सुनाई देंगी। हिन्दू-मुसलमान, जात-पात न कर के बस असल मुद्दे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर चर्चा होती सुनाई देगी। क्षेत्र के लोग जो जुड़ना चाहते हैं वो 8709627094 पर फोन कर सकते हैं। फोन न उठने की स्थिति में कृपया अपने नाम और पंचायत के नाम के साथ एक मैसेज डाल दें।
यदि 25 परिहार विधान सभा के निवासी आप हैं तो ये संवाद आपके यहाँ भी होंगे। और आपको व्यवस्था कुछ नहीं करनी है बस आपको रहना है, अपना थोड़ा कीमती समय देना है। संवाद केलिए अपने साथ तिरपाल इत्यादि ले कर ही चलती हूँ। आपकी ये क्रांतिकारी नेत्री कभी आप पर बोझ नहीं बनेगी, बस आपका प्रेम और आशीर्वाद चाहिए। देखिएगा, आने वाला समय बेहतरीन होगा। आपकी ये क्रांतिकारी नेत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ बेपरावह हो कर उसी तेवर के साथ लड़ती रहेगी। बस जिंदगी का साथ बना रहे।