स्पेशल विजिलेंस यूनिट की टीम जेल अधीक्षक सुरेश चौधरी के आवास पर छापेमारी करने पहुंची। फिलहाल टीम जेल अधीक्षक से पूछताछ कर रही है। चौधरी पर अपनी आय से करीब 1.60 करोड़ रुपए अवैध तरीके से अर्जित करने के आरोप हैं। दल-बल के साथ पहुंची विजिलेंस टीम ने आवास के मुख्य दरवाजे को बंद कर दिया है। सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। जेल अधीक्षक के पटना और मुजफ्फरपुर जिले के ठिकानों में भी एक साथ छापेमारी की गई है।
विशेष निगरानी टीम के डीएसपी विपिन बिहारी के नेतृत्व में छापेमारी में सहरसा जेल अधीक्षक के आवास से नगद और कई जमीन के दस्तावेज मिले हैं। डीएसपी विपिन बिहारी ने बताया कि दस लाख रुपए नगद बरामद किया गया है। दस जगहों के प्लाट का दस्तावेज मिले हैं।