कोरोना के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए बिहार में लॉकडाउन कर दिया गया है। अब इसी बीच बिहार की राजधानी में थोड़ी देर में इंटर का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की ओर से उसके चेयरमैन आनंद किशोर इंटर का रिजल्ट जारी करने वाले हैं।
पिछले दिनों हुई परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया जाना है। BSEB चेयरमैन आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नहीं बल्कि ऑनलाइन ही इंटर का रिजल्ट जारी करेंगे। अब से थोड़ी देर बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट नेट के जरिए देख सकते हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन न किया जाए। इसलिए सारी व्यवस्थाएं ऑनलाइन ही की गई हैं।
बता दें कि पिछले महीने ही इंटर की परीक्षा हुई थी। इसके बाद कॉपी की जांच को लेकर बहुत बवाल काटा गया था। कॉपी की जांच के बीच में ही नियोजित शिक्षकों ने समान काम समान वेतन के नाम पर हड़ताल करनी शुरू कर दी थी।
हालांकि फिर भी किसी तरह अन्य स्थिर शिक्षकों के जरिए परीक्षा की कॉपी जांच करने का काम चलता रहा। आज यानी सोमवार को बीएसईबी के चेयरमैन रिजल्ट जारी करने वाले हैं।
इंटर का रिजल्ट बिहार बोर्ड की मुख्य साइट www.bseb.ac.in और http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जारी किया जाएगा। परीक्षार्थी यहां से अपना परिणाम जान सकते हैं।