
मिली सूचना के अनुसार, रामविलास पासवान की हालत फिर बिगड़ गई है। खबर के बाद चिराग पासवान अस्पताल के लिए रवाना हो गये है। बता दें बीते सितंबर माह में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को सांस में तकलीफ के बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसके बाद से वे अस्पताल में ही है और उनका इलाज चल रहा है।
विधानसभा चुनावों को लेकर हो रहे लोजपा की मीटिंग स्थगित कर दी गई है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक करने वाले थे। लेकिन जैसे ही पिता रामविलास के तबियत बिगड़ने की खबर आई वे बैठक को तत्तकाल स्थगित कर अस्पताल के लिए रवाना हो गये है।