एलजेपी के फाउंडर और मरकज़ी वज़ीर राम विलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का 74 बरस की उम्र में इंतेकाल हो गया है. वो काफी दिनों से अस्पताल में दाखिल थे और दिल्ली के एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती थे. यह जानकारी उनके बेटे और मौजूदा LJP चीफ चिराग पासवान ने ट्वीट के ज़रिए दी है.
चिराग पासवान ने ट्वीट में लिखा,”पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं. Miss you Papa…”
बता दें कि रामविलास पासवान करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. एम्स में 2 अक्टूबर की रात को उनकी हार्ट सर्जरी की गई थी. यह पासवान की दूसरी हार्ट सर्जरी थी. इससे पहले भी उनकी एक बायपास सर्जरी हो चुकी थी