लगातार बारिश के कारण अब रेल सेवा पर भी प्रभाव पड़ने लगा है। खबर झारखंड के कोडरमा से सामने आई है, जहां नई दिल्ली से चलकर कोडरमा के रास्ते रांची जाने वाली (02242 ) राजधानी एक्सप्रेस शनिवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण यहां कई जगह भू-स्खलन के कारण मिट्टी के साथ ही पत्थर के बड़े-बड़े टुकड़े रेलवे ट्रैक पर गिर गए और उसके कारण नई दिल्ली हावड़ा रेलखंड पर परिचालन बाधित हो गया.
चालक की सावधानी से टला बड़ा हादसा
मामले में मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोडरमा घाट सेक्शन स्थित बस बाँसकटवा ब्लॉक हॉल्ट – नाथ गंज के बीच हुआ। रेल प्रशासन के अनुसार यहां भूस्खलन होने के कारण मिट्टी के साथी बड़े पत्थर के रेलवे ट्रैक पर गिर गए थे। इसी दौरान वहां से नई दिल्ली से रांची जा रही राजधानी एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी। सुबह में ट्रैक पर पड़े पत्थर पर सुबह में जैसे ही लोको पायलट की नजर ट्रैक्टर पड़ी उसने ट्रेन को वहीं रोक दिया और ट्रेन सुबह 5:17 से वहीं पर खड़ी है। इस दौरान चालक की सूझ बूझ से बड़ा हादसा टल गया। इस दौरान किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलखंड पर यात्रा प्रभावित
फिलहाल इस घटना के बाद राहत कार्य के लिए कई रेल कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. और पत्थर को हटाने का काम शुरू कर दिया गया हैं. वहीं इस कारण दूसरी तरफ पीछे से आ रहे हैं 3 ट्रेन को रोक दिया गया है इसमें रांची राजधानी के अलावा न्यू दिल्ली सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और गाजीपुर सिटी कोलकाता एक्सप्रेस जी रुकी हुई है . रेलवे ट्रैक से बॉर्डर हटने के बाद इन सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.