किऊल रेल जीआरपी ने धनबाद इंटरसिटी के कोच अटेंडेंट के बक्सा से 186 बोतल विदेशी श’राब बरामद किया गया। इस दौरान काेच एटेंडेंट फरार हो गया। इस संबंध में किऊल रेल थाना में कोच एटेंडेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को धनबाद से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस के किऊल स्टेशन पर खड़ी होने पर जब जीआरपी के जवानों ने बोगी संख्या एच ए-1 का गेट खोलने के लिए धक्का दिया तो कोच एटेंडेंट दरवाजा खोल कर फरार हो गया। संदेह के आधार पर कोच अटेंडेंट के बक्से की तालाशी ली गई तो उसके बक्सा से 186 बोतल विदेशी श’राब बरामद किया गया। किऊल रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जब्त शराब में 750 एमएल का 145 बोतल रॉयल स्टैग, 38 बोतल इम्पीरियल ब्लू एवं तीन बोतल ब्लेंडर प्राइड बरामद किया गया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कोच अटेंडेंट फरार होने में सफल हो गया।
विदित हो कि ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस में श’राब के नशे में कोच पेंट्रीकार के मैनेजर को गिरफ्तार किया था,जबकि मौर्य एक्सप्रेस के एसी बोगी में अटेंडेंट के बक्से से 45 किलो के गांजा बरामद किया गया था और कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार किया गया था।