आरजेडी से इस्तीफा देने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत और खराब हो गई है. आईसीयू में भर्ती रघुवंश प्रसाद सिंह को शुक्रवार की देर रात से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया गया है. रघुवंश प्रसाद सिंह के बेटे सत्य प्रकाश सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने एक-दो दिनों में तबीयत में सुधार होने की उम्मीद जताई है. कोरोना से ठीक होने के बाद रघुवंश प्रसाद को फेफड़े में परेशानी हुई तो उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स में ही रघुवंश प्रसाद का इलाज चल रहा है. इससे पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद रघुवंश प्रसाद सिंह का पटना एम्स में इलाज चल रहा था.
इलाज के दौरान ही दो दिन पहले रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया. इसको लेकर लालू प्रसाद को इमोशनल लेटर लिखा. लेकिन इस इस्तीफा को लालू प्रसाद ने अस्वीकार कर दिया. लालू ने भी रघुवंश प्रसाद को लेटर लिख कहा कि आपका जो लेटर सामने आया है उसपर भरोसा नहीं होता. आप कही नहीं जा रहे हैं. आपके जल्द ठीक होने की कामना पार्टी के नेता और मेरा परिवार कर रहा है. ठीक होने के बाद आप हमलोगों के बीच में होंगे.