कोरोनावायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बिहारवासियों ने ‘प्रकाश शक्ति’ दिखाई। लोगों ने रात 9 बजे 9 मिनट तक अपने घर की लाइट बंद कर बालकनी और छत पर दिए और मोमबत्ती जलाए। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव ने लालटेन जलाया। तेजप्रताप ने ट्वीट कर लिखा कोविड-19 के अंधकार को भगाएंगे, लालटेन ही जलाएंगे। उन्होंने आगे लिखा कि हम हर उस शख्स के साथ खड़े हैं जो इस भयावह महामारी की लड़ाई में अपना योगदान दे रहे हैं। राबड़ी ने ट्वीट कर लिखा कि हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि हर गरीब के घर का चूल्हा जले और कोई भूख से न मरे। सबके घर में एक समान रौशनी हो।
शहर से गांव तक दिवाली जैसा नजारा, लोगों ने शंख फूंके, आतिशबाजी की
शहर से लेकर गांव तक हर गली और मोहल्ले का नजारा ऐसा था मानो आज ही दिवाली हो। बिजली रहने के बाद भी ज्यादातर घरों में लोगों ने अपने घर की सारी लाइटें बंद कर दी। कहीं बालकनी तो कहीं छत पर लोगों ने दीये, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल के फ्लैशलाइट जलाए। हर कोने से आधे घंट तक शंख फूंकने की आवाजें आती रही। लोगों ने आतिशबाजी भी की। हर इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा।
लोगों ने कहा-कोरोना के खिलाफ जंग में हम एकजुट
इस मौके पर लोगों ने कहा कि कोरोनावायरस के खिलाफ जारी जंग में पूरा देश एकजुट है। प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर हमने ताली और थाली भी बजाई थी। आज लाइटें बंद कर दीये और मोमबत्ती भी जला रहे हैं। लॉकडाउन का भी पूरा पालन कर रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रख रहे हैं।
विदेश में लोगों ने जलाए दीये और मोमबत्ती
कोरोना के खिलाफ इस जंग में प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर विदेशों में भी लोगों ने मोमबत्ती और दीये जलाए। भारतीय समयानुसार रात नौ बजे जापान में बालकनी में खड़े होकर लोगों ने दीये जलाए। यहां एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले विकास रंजन और उनके परिवार ने मोमबत्ती जलाकर कोरोना से संक्रमित भारतीय के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।