प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 2019 को यानी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस अवसर पर उन्हें देश-विदेश से लोग बधाई दे रहे हैं । बिहार के पुर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है । उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा – माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं । उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ जीवन एवं दीर्घायु होने की कामना करता हूं।@narendramodi Ji
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 16, 2019
वहीं राबड़ी देवी ने भी अपने ट्वीट से मोदी को बधाई दी है । तथा कहा है –
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं। उनके दीर्घायु, सफल एवं स्वस्थ जीवन की कामना करती हूं।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) September 17, 2019
पीएम नरेंद्र मोदी का आज (17 सितंबर) 69वां जन्मदिन है। इस दौरान वह गुजरात में सरदार सरोवर डैम का दौरा करने पहुंचे। साथ ही, उन्होंने रिक्शा में बैठकर जंगल सफारी का आनंद भी लिया। बता दें कि पीएम मोदी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए पूरे देश में काफी तैयारियां की गई हैं। गुजरात की केवड़िया कॉलोनी में स्टेज बनाया गया है, जहां पीएम मोदी नमामि नर्मदा महोत्सव में शामिल होंगे। गौरतलब है कि यह कार्यक्रम गुजरात सरकार द्वारा आयोजित किया गया है।
अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान 100 से अधिक पुजारी नर्मदा नदी पर पूजा-अर्चना करेंगे। वहीं, पीएम मोदी नदी में नारियल व चुनरी चढ़ाएंगे। मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुए था।