सरकार को बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की पूरी तरह तैयारी कर चुके बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान बड़ा दावा किया है। गुरुवार को समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में आयोजित अनुमंडलस्तरीय बेरोज़गारी हटाओ जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनती है तो हम बिहार के 7 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। युवाओं के लिए नौकरी के अवसर पैदा करने के लिए IT कंपनी, IT पार्क, SEZ बनवाने के अलावा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं विशिष्ट उद्योग संबंधित क्लस्टर बनवाएँगे। अच्छे स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों का निर्माण होगा। पलायन को रोका जाएगा और रिक्त पदों पर यथाशीघ्र नियुक्तियाँ होंगी।
साथ ही तेजस्वी ने कहा कि बिहार के 7 करोड़ युवा बेरोज़गारी से त्रस्त है और सरकार कुर्सी बचाने में व्यस्त है। समस्तीपुर जिले में चीनी मिल, रामेश्वर जुट मिल और पेपर मिल को बंद कर दिया गया है। इन मिलों के बंद होने से 40 हज़ार परिवारों का रोज़गार छिन गया। इन मिलों की ज़मीन को बिहार सरकार ने कौड़ी के भाव बेच दिया। ज़िले में किसानों के फसल भंडारण हेतु सरकारी शीतगृह नहीं होने के कारण किसानों से मनमाना पैसा लिया जाता है। सरकारी शीतगृह हो ताकि आलू और फल-सब्जी का रख रखाव उचित मूल्य पर हो सके। पशुपालक किसानों और दुग्ध उत्पादकों को दूध का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। गन्ने और आलू की फसल को उचित दाम नहीं मिल रहा है। राजद सरकार आने पर किसानों की आय दुगुनी करेंगे। किसानों का क़र्ज़ माफ़ होगा।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने सरकार को घेरने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ा। तेजस्वी ने कहा कि सरकार के लोग कहते हैं कि तेजस्वी अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए निकला है। जबकि आपका दिया हुआ मेरे पास सबकुछ है। मेरे माता-पिता मुख्यमंत्री रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष रहे हैं इस हालात में मैं अपनी बेरोजगारी दूर करने नहीं बल्कि सात करोड़ बिहार के बेरोजगार भाइयों की बात करने निकला हूं। उनको नौकरी दिलाने निकला हूं। अगर बिहार के मुख्यमंत्री वादा करें कि वह सात करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे तो मैं यात्रा नहीं निकालूंगा। अगर सीएम रोजगार नहीं दे सकते तो आकर मेरी यात्रा का समर्थन करें।