साक्षी
कोरोना के कारन इस बार ऐसा लग रहा था कि बिहार की शाही लीची का स्वाद पीएम और प्रेसिडेंट नही ले पाएंगे । लेकिन अब अधिकारियों ने इसका तोड़ ढूढ लिया है । हर हल साल की भांति इस साल भी इन शाही लिचिओं का स्वाद चखेंगे राष्ट्रपति और पीएम।
कई दिनों से अच्छी शाही लीची के लिए कृषि विभाग के अधिकारी माथापच्ची कर रहे थे, आधी परेशानी इस महामारी के डर से थी कि लीची भेजे जाएंगे या नहीं और साथ ही साथ बारिश के कारण लीची खराब हो जा रही थी। कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने जिले के कई प्रखंडों में जाकर शाही लीची देखी थी।गुरुवार को मीनापुर, बोचहां प्रखंड की लीची को चयनित किया गया। इन जगहों से मंगायी गयी लीची पताही स्थित आरके केडिया के यहां प्रोसेसिंग की जा रही है।इसके बाद रविवार की शाम में फ्रीजर वैन से उपनिदेशक आत्मा विनोद कुमार 15 सौ पैकेट लेकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा ने बताया कि लीची बिहार भवन में पहुंचा दी जायेगी. इसके बाद वहां से राष्ट्रपति, पीएम सहित अन्य को भेजी जायेगी।