![PM MODI, Chirag Paswan, Bihar News, Narendra Modi, Bihar News, Bihar Khabar, Bihar Lettest Update, Bihar Update,](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/10/Chirag-Modi-Nitish-1024x528.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई नेता भी आवास पर पहुंचे हुए हैं. श्रद्धांजलि देने के बाद पीएम मोदी ने रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और उनकी पत्नी से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने रोते चिरास पासवान को गले लगाया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और नेता उनके आवास पर पहुंचे हुए हैं. सभी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
जिस हॉस्पिटल में इलाज के दौरान रामविलास पासवान का निधन हुआ वहां से पार्थिव शरीर को एम्स लाया गया. यहां पर केमिकल लेप के बाद पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थिति आवास पर भेजा गया. इस दौरान खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन मौजूद रहे. उनका पार्थिक शरीर अंतिम दर्शन के लिए आवास पर रखा गया है. दिल्ली आवास के बाद रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना में उनके श्रीकृष्णापुरी स्थित आवास ले जाया जाएगा और लोग यहां भी उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे. दीघा घाट पर राम विलास पासवान के अंतिम संस्कार किया जाएगा. एलजेपी कार्यालय में तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है लेकिन यहां हर कोई बिलखते हुए रामविलास पासवान को याद कर रहे हैं.