सोशल मीडिया की चर्चित नेता और प्लूरल्स पार्टी की मुखिया पुष्पम प्रिया चौधरी ने आज अपनी पार्टी की ओर से 40 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी हैं. इसके साथ-साथ पार्टी की ओर से कहा गया कि अगले 24 घंटों के अंदर बाकी 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया जाएगा.
पुष्पम प्रिया चौधरी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की सूची ट्विटर हैंडल पर शेयर की है. इसके साथ-साथ उन्होंने सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं भी दिया. साथ ही कहा कि अब नए बिहार बनाने की शुरुआत होने जा रही है. इस पार्टी की ओर से जारी सूची में खास बात देखने को मिली है. जहां उम्मीदवारों के जाति कॉलम के आगे उनका प्रोफेशन लिखा गया है. मसलन सोशल एक्टिविस्ट, एडवोकेट, टीचर आदि लिखा गया है. वहीं धर्म के कॉलम के आगे बिहारी लिखा गया है.
बता दें कि पुष्प्रम प्रिया चौधरी पूर्व जेडीयू नेता विनोद चौधरी की बेटी हैं. विनोद चौधरी पूर्व जेडीयू के एमएलसी रह चुके हैं. पुष्पम लंदन के लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में मास्टर्स की हैं. वह मूल रूप से बिहार के दरभंगा की रहने वाली हैं.
दिल्ली चुनाव खत्म होने के बाद जब बिहार चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हुई तब पुष्पम प्रिया अखबारों की सुर्खिया बन गई. जिसके बाद उन्होंने खुद को बिहार का सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया और इस राज्य से रोजगार, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने का दावा करने लगी.