देश भर में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं. खास कर समाज के माध्यम आय वर्ग के लोगों को पेट्रोल और डीजल की रोजाना बढ़ रहे कीमतों की वजह से काफी परेशानी हो रही है. उनके जेब पर अतिरिक्त भार पड़ रहा है. बिहार की बात करें तो यहां 27 जिलों में पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगाया है. इन जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के पार पहुंच गई है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में मंगलवार को राज्य भर में सबसे ज्यादा दाम 101.93 रुपये पर पेट्रोल बिकी.
जून में 13 बार बढ़ी कीमत
बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से महज 45 पैसे कम है. मंगलवार को राजधानी में पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर बिकी, जो अब तक के पेट्रोल के अधिकतम मूल्य का रिकॉर्ड है. जबकि डीजल की कीमत 93.56 रुपए रही. बता दें कि केवल जून महीने में अबतक 13 दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ी हैं. आंकड़ों को देखें तो हर दिन 24 से 28 पैसे की वृद्धि हुई.
जिन जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से अधिक है, उनकी सूची इस प्रकार है –
सीतामढ़ी – 101.73
बेतिया – 101.12
बांका – 101.00
कैमूर – 101.00
भागलपुर – 100.96
मोतिहारी – 100.91
लखीसराय – 100.90
सुपौल – 100.85
मुंगेर – 100.79
बक्सर – 100.79
जमुई – 100.77
किशनगंज – 100.77
अररिया – 100.72
सासाराम – 100.66
कटिहार – 100.59
पूर्णिया – 100.58
गोपालगंज – 100.58
शेखपुरा – 100.53
मधेपुरा – 100.43
सहरसा – 100.37
गया – 100.34
नवादा – 100.21
आरा – 100.17
सिवान – 100.17
दरभंगा – 100.16
छपरा – 100.14
मुजफ्फरपुर – 100.09