सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। कैबिनेट में कई अहम मुद्दों को लेकर फैसले किए गए। कुल मिलाकर 35 एजेंडों पर मुहर लगी है। राज्य कैबिनेट में पेट्रोल-डीजल को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है। बिहार सरकार ने वैट की दर में 4 फीसदी कटौती करने का फैसला लिया है। इससे बिहार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी ।
राज्य कैबिनेट की बैठक में गंगोता जाति को एसटी वर्ग का दर्जा देने को लेकर सहमति बन गई है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र सरकार को अनुशंसा भेजेगी ।
अब 17 फीसदी मिलेगा राज्यकर्मियों को महंगाई भत्ता
साथ ही बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक में बिहार के सरकारी कर्मियों को महंगाई भत्ते में 5 फ़ीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। वित्त विभाग ने बिहार के सरकारी सेवकों को केंद्र सरकार की तर्ज पर पांच फ़ीसदी महंगाई भत्ता देने का प्रस्ताव कैबिनेट में भेज दिया था। उसके बाद नीतीश कैबिनेट ने आज उस पर मुहर लगा दी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शाम हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार में सरकारी कर्मियों को डीए देने पर फैसला हुआ। ये फैसला 1 जुलाई 2019 से प्रभावी होगा। एक जुलाई 2019 से ही राज्य कर्मियों को 12 की जगह 17 फ़ीसदी महंगाई भत्ता मिलने लगेगा। कर्मियों को बकाया रकम का नकद भुगतान किया जाएगा इसके लिए राज्य सरकार को करीब 1000 करोड़ अतिरिक्त खर्च करने पड़ेंगे।