
राजधानी पटना के बीजेपी ऑफिस के बाहर समर्थकों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। इस बार 110 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ रही भाजपा का क्या प्रदर्शन रहेगा, इसका फैसला भी आज हो जाएगा। मौजूदा 54 विधायकों की संख्या बढ़ने-घटने के साथ ही मतदान प्रतिशत क्या रहता है, इसकी भी परीक्षा होगी। साथ ही जदयू के साथ साल 2010 में चुनाव लड़कर रिकॉर्ड प्रदर्शन करने वाली भाजपा उसे दुहरा पाती है या नहीं, यह भी पता चलेगा।
-मसौढ़ी विधानसभा सीट पर चौथे राउंड की मतगणना जारी है। अब तक आरजेडी प्रत्याशी 2021 वोट से आगे चल रहे हैं।-बांकीपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नितिन नवीन 2000 वोट से आगे चल रहे हैं। -बढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस सतेंद्र बहादुर सिंह 1400 वोट से आगे हैं। फतुहा विधानसभा से बीजेपी करीब 700 वोटों से आगे चल रही है।-हसनपुर विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड क मतगणना में तेज प्रताप 1542 वोट से पीछे हैं।
-मखदुमपुर विधानसभा सीट पर राजद उम्मीदवार चार हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। -घोसी विधानसभा सीट से माले प्रत्याशी जदयू पर 3444 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं।-जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र में 3 राराउंड में राजद उम्मीदवार 1195 मत से जदयू उम्मीदवार कृष्ण नंदन वर्मा से आगे चल रहे हैं।-मधेपुरा के आलमनगर विधानसभा सीट के चौथे राउंड में जदयू के नरेन्द्र नारायाण यादव 11056 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर राजद के नवीन निषाद हैं।
-जमुई जिला के चकाई विधानसभा क्षेत्र से चौथे राउंड के बाद निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह लगभग 100 वोटों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जदयू के संजय प्रसाद से आगे चल रहे हैं।-चनपटिया विधानसभा सीट पर सातवें राउंड की मतगणना खत्म होने पर भाजपा के उमाकांत सिंह 6656 से आगे चल रहे हैं।