लॉकडाउन के बीच बिहारियों ने मिजोरम के मुख्यमंत्री का दिल छू लिया है. बिहारियों ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे मिजोरम के मुख्यमंत्री जुरामथंगा गदगद हो गए है. बिहारियों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन में गांव वाले प्रवासियों को खाने के पैकेट पहुंचाते नज़र आ रहे है.
दरअसल ये वीडियो बिहार के बेगूसराय का है. इस वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही ट्रेन कुछ देर के लिए स्टेशन के पास रूकती है गांव वाले खाने के पैकेट लेकर पहुंच जाते हैं. वीडियो शेयर करते हुए मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने लिखा है, ‘कुछ दिन पहले मिज़ोरम के लोगों ने रास्ते में ट्रेन से जाते हुए बाढ़ में फंसे लोगों की मदद की थी और अब बिहार में घर लौटने वालों को खाना पहुंचा रहे हैं लोग. भलाई का बदला भला ही होता है. भारत बेहद खूबसूरत दिखता है, जब लोग प्यार बांटते हैं.’
Few days after stranded Mizos offers their food to flood-affected victims on their way back, a brief halt of their #ShramikSpecialTrain at #Begusarai Bihar witnessed good #Samaritans offering them food in return!
Goodness for goodness.#India is beautiful when flooded with #Love pic.twitter.com/6aPs3BQoc1— Zoramthanga (@ZoramthangaCM) May 30, 2020
आपको बता दें कि दो दिन पहले भी मिजोरम के मुख्यमंत्री ने एक और वीडियो ट्वीट किया था. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा था कि मिजोरम के लोगों ने बाढ़ प्रभावित लोगों को अपने खाने के समान दिए. इस वीडियो में बेंगलुरु से लौट रहे लोगों ने असम में बाढ़ पीड़ितों को खाने के सामान दिए थे. अब इस वीडियो को लेकर हर तरफ बिहारियों की चर्चा हो रही है.