क्या आप बिहार से हैं ? शवयात्र देखी है ? उसमें अंग्रेजी बाजे पर निर्गुण गाते हुए भी सुना है । लेकिन यह शव यात्रा खास । इसमें न केवल आक्रेस्टा बजा बल्कि लौंडा नाच भी हुआ । लोग झुमते हुए आतिशबाजी करते हुए श्मशान तक पहुँचे ।
आम तौर पर जब भी कोई शव यात्रा निकलती है तो उसमें शामिल लोग गमगीन नज़र आते हैं, मगर बिहार के सारण जिले में एक ऐसी अनोखी शव यात्रा देखने को मिली, जिसमें लोग ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ ठुमके लगाते दिखे। इस अनोखी शव यात्रा का वीडियो इंटरनेट पर मौजूद है और वायरल हो रहा है।
वीडियो छपरा के एकमा प्रखंड के साधपुर का बताया जा रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग का शव लिए परिजन नाचते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। वहीं शव यात्रा में शामिल कुछ अन्य लोग आर्केस्ट्रा डांसर के साथ ठुमके लगाते हुए देखे जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 104 साल की उम्र में भोला यादव चल बसे थे। जिसके बाद उनकी शव यात्रा को यादगार बनाने के लिए उनके घरवालों ने खास इंतजाम किया था।