जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार (Poll Strategist) प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस (National Register of Citizens/NRC) के मामले में बिना नाम लिए बीजेपी (BJP) पर हमला बोला है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के बुधवार को असम की तर्ज पर पूरे देश में एनआरसी (NRC) तैयार करने की कवायद किए जाने के बयान के बाद प्रशांत किशोर ने यह टिप्पणी की है।
कई राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी रणनीतिकार का काम कर चुके प्रशांत किशोर प्रशांत ने ट्वीट कर कहा कि 15 से अधिक राज्यों में गैर-बीजेपी मुख्यमंत्री हैं और ये ऐसे राज्य हैं जहां देश की 55 फ़ीसदी से अधिक जनसंख्या है। उन्होंने आगे कहा कि आश्चर्य यह है कि उनमें से कितने लोगों से एनआरसी पर विमर्श किया गया और कितने अपने-अपने राज्यों में इसे लागू करने के लिए तैयार हैं ।
2014 में पीएम मोदी के रणनीतिकार रहते हुए प्रशांत किशोर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने 2015 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू के लिए चुनावी रणनीति बनाई थी। साल 2017 में उत्तर प्रदेश में हुए चुनाव में प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए रणनीति तैयार की थी, लेकिन तब इस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था।