बिहार में कोरोना का संक्रमण भले कम हुआ है लेकिन कुछ लोग इसे खत्म मानकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन की रोज धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला आया है बिहार के सहरसा से जहां शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन का सरेआम उल्लंघन हुआ. नीतीश सरकार ने जनप्रतिनिधियों को अपने पंचायत के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जागरूक करने की जिम्मेवारी है लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में पूर्व मुखिया सह मुखिया पति जमकर इस कानून का माखौल उड़ा रहे हैं.
मामला जिले के महिषी प्रखंड के महिषी उत्तरी पंचायत का है जहां पूर्व मुखिया और वर्तमान मुखिया पति दिनेश बढई डीजे की धुन पर बार बालाओं के साथ डांस करते दिखे. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में पवन सिंह के भोजपुरी गाने ए मुखिया जी मन होखे तो बोलीं पर पूर्व मुखिया खुद को रोक नहीं पाये.
गाना बजते ही मुखिया जी का मन डोलने लगा फिर क्या था पूर्व मुखिया दिनेश बढई जी चढ़ गये डीजे ट्रॉली पर जहां पहले से बार बालाएं डांस कर रही थीं. मुखिया जी को इस बीच कोरोना गाईड लाईन का भी ख्याल नहीं रहा. न तो उनके चेहरे पर मास्क था न ही बार बालाओं के चेहरे पर. मुखिया जी अपनी पोती के शादी में खुशी में डीजे की धुन पर थिरकते रहे और महिषी थाना और उसकी गश्ती पार्टी अनजान बनी रही.