आज पटना में बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के साथ समझौता हुआ है । इस समझौते से बिहार की राजधानी पटना में भी लोगों को दिल्ली जैसे शहरों की तरह मेट्रो की सुविधा मिलने का रास्ता साफ हो गया है ।
बिहार सरकार और दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन के बीच करारनामा किया गया है । इस दौरान खुद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे। साथ इस खास मौके पर नगर विकास के प्रधानसचिव चैतन्य प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आपको बता दें कि पटना मेट्रो का काम इस साल शुरू होगा। अगले तीन साल के बाद पटनावासी मेट्रो का लुफ्त उठा सकेंगे। लेकिन ये पूरा प्रोजेक्ट पांच साल में पूरा होगा।
बिहार में पटना मेट्रो प्रोजेक्ट में तेजी लाई जा रही है। सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक पटना मेट्रो है। इस प्रोजेक्ट का काम अब तक कागजों पर चल रहा था। लेकिन अब इसके जमीन पर उतरने की तैयारी हो गई है। पटना मेट्रो के लिए जमीन चिन्हित करने का काम भी शुरू हो गया है।
साथ ही आपको बता दें कि पटना मेट्रो डीपीआर बनकर तैयार हो गया है और पटना मेट्रो के अंतर्गत दो कॉरिडोर बनाया जाएगा। पहला कॉरिडोर 16.94 किलोमीटर का होगा तो दूसरा कॉरिडोर 14.45 किलोमीटर का होगा। पहले कॉरिडोर के अंतर्गत दानापुर से पटना जंक्शन होकर मेट्रो मीठापुर तक जाएगी।