पिछले साल पटना की हालत किसी से छुपी नहीं रही । हल्की सी बारिश ने पुरे पटना को डूबो दिया । जब शहर डूबने लगा तो आनन-फानन में कमिटी बनी और पता चला कि पटना के संप हाउस बेकार पड़े हैं ।
हालांकि बाढ़ खत्म हुई तो बात भी खत्म हो गई । उसके बाद किसी ने भी लौट कर उस संप हाउस का निरिक्षण नहीं किया । बाढ़ नजदीक आ गई, बिहार में पहली मानसून ने भी दस्तक दे दी लेकिन किसी नेता ने इस बात की सुधी नहीं ली कि फिर पटना डुब जाए उससे पहले संप हाउस को दुरूस्त कर लिया जाए ।
ऐसे में जनअधिकार पार्टी के संरक्षक और पुर्व सांसद पप्पू यादव ने आज संप हाउस की सुधि ली । आज पटना के राजेंद्र नगर के प्रेमचंद गोलंबर स्थित संप हाउस का निरीक्षण किया । निरिक्षण के क्रम में उन्होने पाया कि संप हाउस की स्थिती बेकार है । हल्की सी बारिश में अभी भी पटना में एक-एक मीटर तक पानी जमा हो जाता है । कई लोगों ने उसी समय पप्पू यादव को इस बाबात आवेदन भी दिया और उन्हे जलजमाव से मुक्ति के लिये प्रार्थना भी किया ।