जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट को पटना मेट्रो से जोड़ा जाएगा। राज्य सरकार एयरपोर्ट और मेट्रो को जोड़ने की तकनीकी और फिजिबिलिटी स्टडी कराएगी। शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बैठक की। एएआई ने पटना एयरपोर्ट को बेली रोड मेट्रो केे एक लिंक लाइन से जोड़ने का सुझाव दिया। मुख्य सचिव ने इस पर सैद्धांतिक तौर पर सहमति जताई। बैठक में पटना एयरपोर्ट के साथ बिहटा एयरपोर्ट, दरभंगा एयरपोर्ट और पूर्णिया एयरपोर्ट पर विस्तार से बात हुई। यह तय हुआ कि बिहटा एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जनवरी में टेंडर होगा।
बैठक के बाद मुख्य सचिव ने बताया कि जेपी एयरपोर्ट की क्षमता का तीन साल में विस्तार किया जाएगा। अभी 41 लाख पैसेंजर की है। इसे 80 लाख किया जाएगा। एएआई पटना एयरपोर्ट पर मुख्य रनवे के समानांतर एक आइसोलेटेड टैक्सी-वे बनाना चाहता है। ऐसा होने पर उतरने के बाद विमान तुरंत टैक्सी-वे पर शिफ्ट हो सकेंगे। मुख्य सचिव ने कहा कि फिलहाल विमान के उतरने के बाद उसे रनवे पर ही घुमाकर यात्री टर्मिनल बिल्डिंग के पास लाया जाता है।
ऐसा होने तक एयरपोर्ट पर दूसरा विमान नहीं उतर पाता। देश के विभिन्न इलाकों से पटना के लिए विमानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रनवे को तेजी से खाली कराना जरूरी है। कहा कि एएआई ने राज्य सरकार से 22 एकड़ जमीन मांगी है। हम सरकारी जमीन के अलावा आईसीएआर की भी कुछ जमीन एयरपोर्ट पर नया टैक्सी-वे बनाने के लिए देंगे। बिहटा एयरपोर्ट को भी तीन साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। जमीन अधिग्रहण का थोड़ा सा काम अटका है। इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से भी हम जल्द से जल्द नियमित उड़ान सेवा शुरू करना चाहते हैं। इस दिशा में राज्य सरकार अपनी ओर से सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है। जमीन के अधिग्रहण का काम लगभग हो गया है। 15 जनवरी के बाद हवाईअड्डे के लिए टेंडर हो जाएगा। पूर्णिया हवाईअड्डे के लिए अभी किसी विमान कंपनी ने दिलचस्पी नहीं ली है। इस पर कई विमान कंपनियों के साथ बातचीत चल रही है।