दिल्ली जाने या दिल्ली से आने के लिये परेशान है । ट्रेन में सीट नहीं मिल रही है । या फिर हवाई जहाज के मंहगे टिकट से परेशान हैं । तो आपके लिये खुशखबरी है । भारतीय रेल त्योहारों के मौसम को देखते हुए आपके लिये विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी में है ।
छठ दिवाली इत्यादि को देखते हुए बिहार जाने के लिए कई ट्रेन इस प्रकार घोषित की गई हैं.
गया नई दिल्ली एक्सप्रेस
दानापुर आनंद विहार एक्सप्रेस
दरभंगा जालंधर सिटी एक्सप्रेस
सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस दरभंगा
अमृतसर एक्सप्रेस सहरसा
आनंद विहार एक्सप्रेस
पटना जम्मू तवी एक्सप्रेस और
पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस
यह सारे ट्रेन त्योहारी सीजन में लोड घटाने का काम करेंगे और लोगों को अपने गंतव्य स्थल तक छोड़ेंगे। इन सब की टिकट बुकिंग अगले सप्ताह के लिए खोल दी गई हैं।